तमिलनाडु भाजपा कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई : चेन्नई के भाजपा कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंका गया है.समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने तमिलनाडु भाजपा कार्यालय पर देर रात करीब एक बजे पेट्रोल बम फेंका. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.जानकारी के मुताबिक चेन्नई भाजपा कार्यालय पर सुबह-सुबह एक व्यक्ति ने तीन पेट्रोल बम फेंका.

इस हमले में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पेट्रोल बम फेंकने वाले का पता चल गया है.जानकारी के मुताबिक आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर इससे पहले भी कई अन्य मामलों में आरोप लग चुके हैं. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक नीट परीक्षा का विरोध करने के लिए उसने पेट्रोल बम फेंका था.