सेक्टर 12-ए के लोगों की प्रबंधन से गुहार, जर्जर क्वार्टर की कराए रिपेयरिंग

बोकारो : बोकारो के बीएसएल अधिकारी किसी बड़ी घटना या अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं. यह कहना है बीएसएल के आवास या क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों का. बोकारो के सेक्टर 12/A के आवास 2235 से 2240 तक का ब्लॉक पूरी तरह से जर्जर हो गया है. स्थिति यह है कि कभी भी ब्लॉक धंस सकता है. जिसकी लिखित शिकायत भी की गई है. इसके बावजूद प्रबंधन का ध्यान इस ओर नहीं है. इससे साफ है किसी अनहोनी के बाद ही प्रबंधन की नींद खुलेगी.

दहशत में रह रहे लोग

ब्लॉक के लोगों ने बताया कि हमलोग हमेशा दहशत में रहते हैं. अभी कुछ ही दिन पहले सेक्टर-12 में ही पानी टंकी के साथ पूरा सीढ़ी धंस गया था. जिसमें फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया. अब लगता है इस ब्लॉक का नंबर आ गया है. कुछ ही दिन पहले छज्जा गिर गया था. इस संबंध में टीए ऑफिस में लिखित शिकायत की गई थी. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. सिर्फ बीएसएल के लोग आते है और देख कर चले जाते है.