भाजपा सांसद सुदर्शन भगत के कोटे का हिसाब मांग रही आवाम

गुमला : लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोहरदगा लोकसभा से सांसद सुदर्शन भगत की बेचैनी भी बढ़ती नजर आ रही है. अब सांसद के सामने बड़ी चुनौती है कि वे अपने सांसद कोटे का हिसाब दें. चूंकि चुनाव से पूर्व  यह मांग उठने लगी है कि सांसद ने अपने कार्यकाल का कोटा कहां -कहां खर्च किया, उसका हिसाब दें.

तरह-तरह के लग रहे हैं आरोप

वैसे लोकसभा चुनाव में इस संसदीय सीट से वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत सहित कई उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा है. चर्चा है कि इस बार पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले कई सांसदों का टिकट काट सकती है. जिसमें लोहरदगा लोकसभा से वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत का नाम भी शामिल है. राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि सांसद सुदर्शन भगत ने अपने पूरे कार्यकाल में अपने कोटे की राशि का सही उपयोग नहीं किया. बल्कि उन्होंने कई योजनाएं बेच दी. ऐसे में गुमला जिले को उनकी योजनाओं का उचित लाभ नही मिला. बहरहाल, आए दिन सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक दलों द्वारा सांसद मद की राशि को लेकर चर्चा है. ऐसे में आने वाले चुनाव में सांसद को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. इस मामले में सांसद से भी उनका पक्ष रखने के लिए संपर्क किया गया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.