Saraikela: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार शाम आदित्यपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने की।
बैठक में थाना शांति समिति के सदस्य, आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह, अधिवक्ता ओमप्रकाश, सेवानिवृत्त डीएसपी सरयू पासवान, बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने सभी से अपील की कि किसी भी तरह की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके। उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि मोहर्रम जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करें।
बैठक में आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती स्थित शहीद इस्लाम अखाड़ा के लाइसेंसी मंजूर आलम ने बताया कि इस बार भी पारंपरिक रूप से मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। वहीं नूरजहां पुराना मोहर्रम अखाड़ा के अध्यक्ष नूरजहां ने कहा कि अखाड़े में खेल-करतब का प्रदर्शन होगा और फिर जुलूस निकलेगा।
अखाड़ा समिति द्वारा बताया गया कि खिलाड़ी जुलूस में तय ड्रेस कोड में शामिल होंगे, जिससे उनकी पहचान आसानी से हो सकेगी।
Also read:बारिश के बाद अस्पताल के सामने धंसी सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल…
Also read:जमशेदपुर के मनीहारी दुकान में चोरी, 80 हजार के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
Also read:फुटबॉल मैदान में खड़ी बस से बैटरी चोरी, जांच में जुटी पुलिस…