Patna : बिहार की राजधानी के राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल में हुए मर्डर के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया। पप्पू यादव, पारस अस्पताल में इलाज के दौरान मारे गए चंदन मिश्रा की हत्या को लेकर स्थिति का जायजा लेना चाहते थे।
पुलिस और पप्पू यादव के बीच बहस
जब पप्पू यादव अस्पताल पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। इस दौरान हल्की बहस भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया। बाहर ही पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, कोई भी कहीं सुरक्षित नहीं है।”
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा– पांच अपराधी थे शामिल
अस्पताल में मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि हत्या को अंजाम देने के लिए पांच अपराधी आए थे, जो अस्पताल के अंदर हथियार लेकर घुसे और सीधे ICU में भर्ती मरीज चंदन मिश्रा को गोली मार दी।
तेजस्वी का हमला– “बिहार में कोई सुरक्षित नहीं”
इस घटना पर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को ICU में घुसकर गोली मार दी। बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?”
सरकारी अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को ICU में घुसकर मारी गोली। बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी? #Crime pic.twitter.com/nHFz1G1OZF
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 17, 2025
क्या है मामला?
गौरतलब है कि चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और एक हत्या के मामले में बेऊर जेल में बंद था। बीमारी के चलते वह पेरोल पर बाहर आकर पारस अस्पताल में इलाज करा रहा था। गुरुवार सुबह कुछ अपराधी अस्पताल में घुसे और आईसीयू में ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गए।
जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस अब CCTV फुटेज खंगाल रही है और हत्या की वजहों की जांच कर रही है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि दिनदहाड़े इतनी बड़ी घटना होना सुरक्षा की गंभीर चूक को दर्शाता है।
Also Read : कोटक महिंद्रा बैंक की डिजिटल सेवाएं रहेंगी बंद, जानिए कब