Deoghar : भाजपा सांसद मनोज तिवारी और गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ पंडा धर्म रक्षिणी के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने मामला दर्ज कराया है। महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने अपने शिकायत में कहा है कि बैद्यनाथ मंदिर में श्रावणी मेले के दौरान वीवीआईपी दर्शन और गर्भगृह में पर रोक के बावजूद भाजपा सांसद मनोज तिवारी और निशिकांत दूबे द्वारा सारे प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए मंदिर की गर्भगृह में प्रवेश किया गया था,उस मामले में पंडा धर्म रक्षिणी के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया है।
दर्ज शिकायत में कार्तिकनाथ ठाकुर ने बताया है कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सायंकालीन कांचा जल पूजा के दौरान गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी और उनके साथियों के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने से विवाद की स्थिति बन गई। बीते दो अगस्त की रात करीब 8:45 बजे जब श्रद्धालुओं के जलार्पण के बाद स्थानीय तीर्थ पुरोहित पारंपरिक पूजा करा रहे थे, तभी अचानक हो हल्ला होने लगा और पूजा रुक गई। पुरोहितों ने सांसदों और उनके साथ मौजूद लोगों को गर्भगृह में प्रवेश से मना किया, लेकिन स्थानीय शख्स अभयानंद झा ने मनोज तिवारी और उनके सचिव को जबरन अंदर पहुंचा दिया।
आरोप है कि गर्भगृह में प्रवेश करने के लिए इन लोगों ने निकास द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और नियमों की अनदेखी की। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं में अफरातफरी फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
गौरतलब है कि श्रावणी मेला के दौरान पहले से ही सभी प्रकार की वीआईपी और वीवीआईपी पूजा पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। इसकी घोषणा प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से सभी माध्यमों से की थी। इसके बावजूद सांसदों और उनके साथियों का यह कदम श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला और सरकारी आदेश की अवहेलना माना जा रहा है। मंदिर प्रबंधन और तीर्थ पुरोहितों ने मामले को गंभीर बताते हुए दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है।
Also Read : गृह मंत्री अमित शाह ने पुनराधाम में रखी मां जानकी मंदिर की आधारशिला, 883 करोड़ रुपये से होगा भव्य निर्माण
Also Read : रांची के बिरसा जैविक उद्यान में 6 साल की मादा जिराफ ‘मिस्टी’ और सिल्वर फीजेंट की एंट्री