पलामू : एसीबी की टीम ने राजस्‍व कर्मचारी को छह हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार

JoharLive Team

रांची। पलामू में भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने राजस्‍व कर्मचारी और उसके एजेंट को छह हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। जमीन के म्‍यूटेशन के लिए राजस्‍व कर्मचारी ने शिकायतकर्ता से घूस की मांग की थी। मामले के सत्‍यापन के बाद भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो की टीम ने छापेमारी की और राजस्‍व कर्मचारी प्रशांत सागर को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके एजेंट सरयू राम को भी एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया।

पलामू जिले के पिपराटांड थाना क्षेत्र के पगार गांव के रहने वाले संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में एसीबी से शिकायत की थी। उसने अपने शिकायत में कहा था कि जमीन का म्‍यूटेशन करवाने और जमीन को ऑनलाइन चढ़वाने के लिए राजस्‍व कर्मचारी छह हजार रुपये का घूस मांग रहे हैं। शिकायत के बाद इस संबंध में पलामू थाना में शिकायत दर्ज की। शिकायत के बाद अनुसंधान में मामला सत्‍य पाया गया और कार्रवाई के लिए छापेमारी की गई। एसीबी टीम ने इस क्रम में धनबाद के हीरापुर निवासी राजस्‍व कर्मचारी प्रशांत सागर को उसके सहयोगी सरयू राम के साथ रंगे हा‍थ गिरफ्तार किया।