New Delhi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की सेंक्शंस मॉनिटरिंग टीम ने बुधवार को अपनी 36वीं रिपोर्ट जारी की, जिसमें इस हमले के लिए आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) को जिम्मेदार ठहराया गया है।
TRF ने पहले ली जिम्मेदारी, फिर मुकरा
रिपोर्ट के अनुसार TRF ने हमले के दिन 22 अप्रैल को घटनास्थल की तस्वीरें जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी। अगले दिन फिर दावा किया, लेकिन 26 अप्रैल को अचानक अपना बयान वापस ले लिया। TRF के प्रवक्ता अहमद खालिद ने कहा कि उनकी वेबसाइट हैक हो गई थी, इसलिए उन्हें गलत तरीके से जिम्मेदार ठहराया गया। इसके बाद किसी अन्य संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।
लश्कर-ए-तैयबा से संबंध
UN की रिपोर्ट में एक सदस्य देश ने दावा किया कि यह हमला पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की मदद के बिना संभव नहीं था। TRF को LeT का प्रॉक्सी संगठन माना जाता है। हालांकि, एक अन्य देश ने LeT को निष्क्रिय बताकर इन दावों को खारिज किया।
पाकिस्तान ने हटवाया TRF का नाम
25 अप्रैल को UNSC ने हमले की निंदा में बयान जारी किया, लेकिन उसमें TRF का नाम शामिल नहीं था। पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि उन्होंने दबाव डालकर TRF का नाम हटवाया था।
अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन घोषित किया
18 जुलाई को अमेरिका ने TRF को विदेशी आतंकी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी (SDGT) की सूची में डाला। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, “TRF, लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है, जिसने पहलगाम हमले समेत कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया। यह 2008 के मुंबई हमले के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे घातक हमला था।”
विदेश मंत्री जयशंकर का बयान
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत करते हुए X पर लिखा, “TRF पर अमेरिकी प्रतिबंध भारत-अमेरिका के आतंकवाद विरोधी सहयोग को दर्शाता है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएंगे।”
TRF का उदय
TRF का गठन 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद हुआ। भारत सरकार इसे लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन मानती है, जो हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के साथ-साथ आतंकी हमलों में शामिल है।
Also Read : CM नीतीश के आशा-ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि दोगुनी पर तेजस्वी का तंज, कहा…