Johar Live Desk : भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंक के ठिकानों पर बड़ा अभियान चलाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया गया. यह जवाबी हमला उस आतंकी हमले के बाद किया गया है जो हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान गई थी.
ऑपरेशन के बाद जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “हममें से कोई भी युद्ध नहीं चाहता. हम चाहते हैं कि स्थिति फिर से सुधरे, लेकिन पहले हमारे पड़ोसी देश को अपनी बंदूकें नीचे रखनी होंगी.” उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई सैन्य या आम नागरिकों के ठिकानों पर नहीं, बल्कि केवल आतंकी अड्डों पर की गई. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने शुरुआत की थी और भारत ने जवाब उसी स्तर पर दिया है. उन्होंने कहा, “अगर पहलगाम में आतंकी हमला नहीं होता, तो ये दिन नहीं आता. हम बहुत आराम से रह रहे थे और जम्मू–कश्मीर के हालात सुधर रहे थे.”
#WATCH | Srinagar: “None of us want war…we want the situation to improve again, but first our neighbouring country (Pakistan) needs to put their guns down…”says, J&K CM Omar Abdullah after #OperationSindoor. pic.twitter.com/8ISr3polUZ
— ANI (@ANI) May 7, 2025
मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर में अत्याधुनिक हथियारों और ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया. जिससे आतंक के इन गढ़ों को सटीकता से निशाना बनाया गया. यह ऑपरेशन भारतीय सुरक्षा नीति में बदलते रुख का संकेत माना जा रहा है, जिसमें अब आतंक के खिलाफ जवाबी कार्रवाइयों को प्राथमिकता दी जा रही है.
Also Read : भारतीय सेना ने हर बार माताओं-बहनों के माथे के सिंदूर की रक्षा की है : तेजस्वी
Also Read : एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का पूरा खानदान साफ!
Also Read : Operation Sindoor पर पूर्व सेना प्रमुख बोले- पिक्चर अभी बाकी है
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी एक्टरों ने क्या कहा… जानिये