Patna : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में BA LLB और LLB कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र 18 अगस्त 2025 तक यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि को 19 अगस्त तक सुधारा जा सकता है।
मेरिट लिस्ट और नामांकन की तारीखें
यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार 21 अगस्त को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर 25 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। मेरिट लिस्ट कॉलेज के चयन और छात्रों की आरक्षण श्रेणी में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क और भुगतान प्रक्रिया
BA LLB और LLB कोर्स के लिए आवेदन शुल्क जनरल, BC-I और BC-II श्रेणी के छात्रों के लिए 1500 रुपये और SC/ST श्रेणी के छात्रों के लिए 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। यह शुल्क केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा होगा। यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में जाति श्रेणी या प्राप्त अंकों का गलत उल्लेख करता है, तो उसका आवेदन पत्र बिना शुल्क वापसी के रद्द कर दिया जाएगा।
पात्रता मानदंड
- BA LLB (5 वर्षीय कोर्स) : इस कोर्स में दाखिले के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट/+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम 45%, ओबीसी के लिए 42%, और SC/ST के लिए 40% अंक आवश्यक हैं।
- LLB (3 वर्षीय कोर्स) : इस कोर्स में प्रवेश के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री अनिवार्य है। सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम 45%, ओबीसी के लिए 42%, और SC/ST के लिए 40% अंक होने चाहिए।
Also Read : भारत के अगले उपराष्ट्रपति के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 9 सितंबर को होगा मतदान, अधिसूचना जारी