जमशेदपुर: जुगसलाई थाना पुलिस ने मंगलवार रात छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। कार्रवाई चुनासाह कॉलोनी स्थित ईदगाह मैदान के पास की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर सरायकेला जाने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। देर रात एक संदिग्ध पीले रंग के प्लास्टिक झोले के साथ निकला, जिसे पकड़ कर पूछताछ की गई। उसकी पहचान मो. खालिक (उम्र 35, निवासी दरभंगा, बिहार) के रूप में हुई।
उसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन, तीन गोली के अग्रभाग, स्प्रिंग, हथियार के पुर्जे, चाकू, छेनी, रेती, लोहे की ब्लेड, पाना, टी-रिंच, हथौड़ी समेत कुल 22 प्रकार के सामान बरामद किए गए। सभी वस्तुएं जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
फरार आरोपियों की पहचान मो. समर और मो. अफरोज (दोनों चुनासाह कॉलोनी निवासी) के रूप में हुई है। जुगसलाई थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
Also read: जमशेदपुर DC अनन्य मित्तल के नाम से बनी फेक फेसबुक आईडी, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट
Also read: अपने ही घर में जिंदा जल गया जवान लड़का, पुलिस जुटी जांच में
Also read: बिरसानगर किफायती आवास परियोजना के लाभुकों को समय पर मिलेगा लोन, काम फिर से शुरू
Also read: जमशेदपुर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार