कसमार में एक बार फिर छाया हथियों का आतंक, दहशत में ग्रामीण

बोकारो : जिले में एक बार फिर से हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. जानकारी के मुताबिक, बेरमो अनुमंडल स्थित कसमार प्रखंड के सेवती घाटी जंगल की ओर से हथियों का झुण्ड निकल कर पाड़ी गाँव के निकट गोवाई नदी स्थित पहुँच कर पाड़ी गाँव, मुरहुल सुदी, हिसीम गाँव के विभिन्न क्षेत्रो मे किसानो के फसल, घर, बाड़ी, दुकान आदि को पैरो तले रोंद रहे है.

वहीं, किसानो को रात भर जग कर अपने घरों और फसलों की रक्षा करनी पड़ रही है. बताया गया कि ग्रामीणों ने सुबह से ही हाथियों को हिसीम जंगल मे खदेड रखा है. लेकिन लोगों में डर बना हुआ है की हाथियों का झुंड दोबारा वापस ना आ जाए. ग्रामीण मनोज महतो ने बताया कि अभी लगभग 9 से 10 हाथियों झुण्ड है जिसमें हाथी के बच्चे भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : झामुमो की बैठक में बोले नेता, राज्य की जनता कल्पना सोरेन के साथ

ये भी पढ़ें : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन, रामनवमी में उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश  

ये भी पढ़ें : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल व दो जिन्दा गोली बरामद