मकर संक्रांति पर भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ पर तिल गुड़ चढ़ाकर भक्तों ने मांगी मन्नत

दुमका: झारखंड में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर आज राज्य के मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालु बाबा को तिल दही, चूड़ा, गुड़ का भोग लगाकर अपने परिवार के लिए मन्नत मांगते नजर आए.

 मंदिरों में कोरोना संक्रमण का असर साफ देखा गया. मकर संक्रांति पर आने वाली भीड़ की तुलना में इस बार काफी कम संख्या में लोग बाबा दरबार आए. मंदिर पहुंचे भक्त भी कोरोना संक्रमण का ख्याल रखते नजर आए. दूसरे शहरों से भी आने वाले लोगों की संख्या काफी कम रही.