जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न थानों ने चलाया वाहन जांच अभियान, जुर्माना भी वसूला

पाकुड़ : सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवहन विभाग व सड़क सुरक्षा कोषांग लगातार जिले में वाहन जांच अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में जिले के कई इलाकों में वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह जांच डीएसपी जीतेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले सहित बिना सीट बेल्ट एवं ओभरलोडिंग को लेकर वाहन मालिको से जुमार्ना की राशि वसुली गयी.

जांच के दौरान बालू लदा एक ट्रैक्टर ओभरलोडिंग के आरोप में जब्त किया गया. चलाये गये जांच अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर, सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, अमित कुमार राम, अजहद अंसारी आदि शामिल थे. बता दें कि इस दौरान सिमलौंग थाना क्षेत्र में 20 हजार 300, पाकुड़ नगर में 26 हजार 300, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 15 हजार एवं मालपहाड़ी आउटपोस्ट क्षेत्र में 38 हजार 450 रुपए बतौर जुमार्ना राशि की वसुली की गयी.