Jamshedpur: जमशेदपुर में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 2025 धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। 15 अगस्त को पूरे जिले में ड्राई डे रहेगा, यानी शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन ने इसको लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं।
मुख्य समारोह बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। मैदान की सफाई और सजावट का काम शुरू हो चुका है।
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियों में जुटा है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें समारोह की रूपरेखा तय की गई।
15 अगस्त की सुबह 9:05 बजे गोपाल मैदान में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इससे एक दिन पहले, 14 अगस्त की शाम सिदगोड़ा टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार और स्कूली बच्चे भाग लेंगे।
10 से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा और उन्हें शॉल व मिष्ठान्न भेंट किए जाएंगे।
समारोह के दौरान प्रभात फेरी, प्रशंसा पत्र वितरण और फ्रेंडली फुटबॉल मैच जैसे आयोजन भी होंगे। सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन और मैदान की सफाई की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई है, ताकि समारोह सुचारू रूप से संपन्न हो सके।