भारत में 71 लाख के पार पहुंची मरीजों की संख्या, 24 घंटे में सामने आए 66732 नए मामले

Joharlive Desk

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 71 लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 86.17 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोविड-19 के 66,732 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 816 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 8,61,853 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 66,732 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 71,20,539 हो गए हैं। इसी अवधि में 816 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,09,150 हो गई है। संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई है।

61,49,536 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है या वे देश छोड़कर चले गए हैं। रविवार को कोरोना के 74,383 नए मामले दर्ज किए गए थे। सोमवार को नए मामलों में कमी आई। वहीं मृतकों की संख्या भी रविवार की तुलना में सोमवार को कम है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार चले गए थे।