Patna : अब बिहार के लोग अपने स्वर्ण आभूषणों के बदले सहकारी बैंकों से आसानी से लोन प्राप्त कर सकेंगे. सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सोमवार को बिहार राज्य सहकारी बैंक (BSCoB) की दो नई योजनाओं गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना और पेमेंट गेटवे सुविधा का औपचारिक शुभारंभ करेंगे.
गोल्ड लोन योजना की प्रमुख बातें
इस योजना के तहत ग्राहक अपने आभूषणों के मूल्यांकन के आधार पर ₹20,000 से ₹5,00,000 तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं. लोन पर ब्याज दर 9.5% से 10% तक होगी और इसकी अवधि न्यूनतम एक माह से अधिकतम 12 माह तक निर्धारित की गई है.
डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि आभूषणों के लिए उचित बीमा व्यवस्था की गई है और समय पर लोन चुकाने पर ऋण अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. यह सुविधा बिहार राज्य सहकारी बैंक की सभी शाखाओं पर उपलब्ध होगी. इससे आम लोग अपने घरों में रखे स्वर्ण आभूषणों का उपयोग व्यापारिक या निजी जरूरतों के लिए कर सकेंगे, साथ ही बैंक में रखे आभूषणों की सुरक्षा भी निःशुल्क सुनिश्चित होगी.
डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा
इसके साथ ही बैंक की पेमेंट गेटवे सेवा की शुरुआत भी की जा रही है, जिससे ग्राहक अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसे माध्यमों से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे. बैंक की अपनी भुगतान प्रणाली होने से न केवल ट्रांजेक्शन शुल्क कम लगेगा, बल्कि पूरी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुरक्षित भी होगी. बैंक अब इस पेमेंट गेटवे का उपयोग अन्य सरकारी योजनाओं और संस्थानों की वित्तीय प्रक्रिया में भी कर सकेगा. जिससे राज्य में डिजिटल बैंकिंग को नया आयाम मिलेगा.
Also read : बोकारो DC ने NEET UG परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, कहा- NTA के गाइडलाइन्स का सख्ती से हो पालन
Also read : IPL 2025 : प्लेऑफ की रेस में जिंदा रहने की जंग, धर्मशाला में भिड़ेंगी पंजाब और लखनऊ
Also read : भारतीय सेना की बढ़ी ताकत, मिला इग्ला-एस मिसाइल सिस्टम