Giridih : गिरिडीह पुलिस ने सड़क हादसों को कम करने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाईस्पीड लेजर डिटेक्टर कैमरा लगाने का फैसला किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कैमरे की मदद से तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जाएगी और उनकी स्पीड पर नियंत्रण लगाया जाएगा।
डीएसपी कौसर अली ने बताया कि पहले चरण में शहर से सटे इलाकों में यह कैमरे लगाए गए हैं और स्पीड चेकिंग की शुरुआत की गई है। फिलहाल, ट्रायल के तौर पर यह व्यवस्था लागू की जा रही है और जल्द ही इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।
यह हाईस्पीड लेजर डिटेक्टर कैमरा कंप्यूटर जनित है और वाहन की गति को स्वचालित रूप से ट्रैक करता है। जब कैमरा किसी वाहन को पकड़ता है, तो वह वाहन का नंबर भी रीड कर लेता है और चालान जनरेट कर वाहन मालिक को मैसेज भेजता है। अगर कोई वाहन चालक निर्धारित सीमा से ज्यादा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाएगा, तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल जिले में एक हाईस्पीड लेजर डिटेक्टर कैमरा है, जबकि हैंडहेल्ड डिटेक्टर की संख्या पांच है। इन डिटेक्टरों को जिले के विभिन्न थानों में दिया गया है, ताकि कई जगहों पर एक साथ स्पीड चेक की जा सके। इसके लिए पुलिसकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Also Read : चचेरे भाई ने शौच के बहाने उपेंद्र के साथ कर दिया ये काम
Also Read : PU में सीनेट चुनाव के लिए वोटिंग जारी, नतीजों की गिनती शाम में
Also Read : राजगीर में खिलाड़ियों को CM नीतीश देंगे यह तोहफा
Also Read : धनबाद में अवैध कोयला खनन बेधड़क जारी, BCCL को जंगल में मिली कई खदानें
Also Read : भारतीय और अमेरिकी टीम के बीच शतरंज महा-मुकाबला 4 अक्टूबर को
Also Read : जातिगत जनगणना तो महज शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है : तेजस्वी यादव