Siwan : सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के खड्गी रामपुर गांव में सोमवार सुबह पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) की टीम के साथ कुख्यात अपराधी राहुल यादव की मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से राहुल यादव बेतरह जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति के कारण पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) रेफर किया गया है।
जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल यादव एक शराब माफिया और पेशेवर अपराधी है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर STF और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसके घर पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर राहुल ने छत से भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें राहुल जख्मी हो गया।
पिता का आरोप : बिना कारण गोली मारी
जख्मी राहुल यादव के पिता योगेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि सुबह अचानक पुलिस उनके घर पहुंची, जबकि उनका बेटा छत पर सो रहा था। जैसे ही वह बाहर निकला, पुलिस ने गोली चला दी। उन्होंने कहा कि राहुल हाल ही में तिहाड़ जेल से जमानत पर छूटकर घर आया था। योगेंद्र ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि पुलिस किस मामले में उनके घर आई थी।
SDPO का बयान : पेशेवर अपराधी पर कार्रवाई
मैरवा की SDPO गौरी कुमारी ने मीडिया को बताया कि राहुल यादव एक पेशेवर अपराधी है और शराब के अवैध कारोबार में लिप्त है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वह फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस और STF की टीम गई थी, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। मामले की जांच जारी है।
Also Read : दूसरा लालू प्रसाद यादव समझकर पार्टी से निकाला गया : तेज प्रताप यादव