Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। न्यायमूर्ति दीपक रोशन की अदालत ने प्रार्थियों को अंतरिम राहत देते हुए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को निर्देश दिया है कि 100 सीटें रिजर्व रखी जाएं।
हालांकि कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने की मांग को फिलहाल खारिज कर दिया है। JSSC ने कोर्ट को बताया कि वे इस मामले में प्रति शपथ पत्र दाखिल करेंगे। इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 5 अगस्त तय की है।
याचिकाकर्ताओं ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला नियमों के खिलाफ है, नियुक्ति नियमावली में नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रावधान नहीं है इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए 100 सीटें रिजर्व की जाएं। जिसपर दलील देते हुए JSSC ने कहा कि जारी किये गए विज्ञापन में नॉर्मलाइजेशन का स्पष्ट उल्लेख था। JSSC ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है जिसके तहत रिजल्ट रोकना और सीटें रिजर्व करना उचित नहीं है।
बताते चलें कि यह याचिका गिरधर राउत और अन्य की ओर से दायर की गई थी। मामले की अगली सुनवाई अब 5 अगस्त को होगी।
Also Read : राजधानी के रिहायशी इलाके की एक दुकान में लगी आ’ग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Also Read : गिरिडीह में विधायक कल्पना सोरेन ने की बैठक
Also Read : बांग्लादेश ने सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को तोड़ने का फैसला रोका
Also Read : ‘बिहार में SIR के नाम पर हो रही वोट की चोरी’, राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर सवाल
Also Read : तरुण कुमार गुप्ता की भाजपा में वापसी, बाबूलाल मरांडी ने दिलाई सदस्यता
Also Read : बाबा बैद्यनाथ धाम में तीन दिनों में 4.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
Also Read : भागलपुर से अयोध्या धाम के लिए मुफ्त ट्रेन यात्रा, 18 जुलाई को चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस
Also Read : UIDAI का कड़ा एक्शन! 1.17 करोड़ से ज्यादा Aadhaar Cards को किया गया डिएक्टिवेट