Patna : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को जल्द भरने के लिए TRE-4 (Teacher Recruitment Exam-4) की परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित कराने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर दी। उन्होंने पोस्ट कर लिखा,
” हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।”
हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 16, 2025
महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षकों की नियुक्ति में महिलाओं को मिलने वाला 35 प्रतिशत आरक्षण सिर्फ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा। इसका लाभ अब बाहरी राज्यों की महिलाओं को नहीं मिलेगा। सरकार के इस फैसले को बिहार की महिलाओं और युवतियों के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है। इससे उन्हें सरकारी नौकरी में ज्यादा हिस्सेदारी मिलने की संभावना है।
TRE-1, 2 और 3 हो चुकी हैं आयोजित
बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार TRE-1, TRE-2 और TRE-3 परीक्षाएं आयोजित कर चुकी है, जिनके जरिए बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। अब सरकार TRE-4 के जरिए शेष रिक्त पदों को भरने की तैयारी में है। नीतीश सरकार का यह कदम राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बेरोजगारी कम करने की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।
Also Read : दलमा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में कांवरियों से अब नहीं लिया जाएगा प्रवेश शुल्क, डीएफओ सबा आलम ने किया ऐलान