Patna : नीतीश सरकार ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिलाओं के लिए बड़ी सौगात की घोषणा की है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन BSRTC यानी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस योजना के तहत महिलाएं बिना किसी शुल्क के अपने मायके जाकर भाइयों को राखी बांध सकेंगी। यह सुविधा साधारण, डीलक्स और वोल्वो सभी श्रेणी की बसों में लागू होगी।
BSRTC के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मान देना और महिलाओं को त्योहार के दौरान सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना से बहनें अपने भाइयों तक आसानी से पहुंच सकेंगी और रक्षाबंधन को हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगी। विशेष रूप से राजधानी पटना में संचालित पिंक बस सेवा में भी महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। ये बसें सगुना मोड़ से गांधी मैदान और गांधी मैदान से एम्स के बीच चलती हैं। भीड़ को देखते हुए निगम ने अतिरिक्त बसों के संचालन का भी निर्णय लिया है।
BSRTC ने सभी बस चालकों और परिचालकों को निर्देश दिया है कि वे महिलाओं की यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें और योजना का कड़ाई से पालन करें। निगम ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाकर रक्षाबंधन को सुरक्षित और यादगार बनाएं।
Also Read : जमशेदपुर के पास NH-18 पर दो ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर, बाल-बाल बचा ड्राइवर