Katihar : NIA ने सोमवार को बिहार के कटिहार जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि NIA की टीम पुलवामा हमले से कनेक्शन कटिहार में खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम ने सेमापुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर और बालूघाट में मुबारक, नूर आलम, हाशिम, निजाम और इकबाल के घर पर छापेमारी की। इस दौरान इकबाल को हिरासत में लिया गया है, वहीं नूर आलम के मोबाइल और सिम कार्ड को एजेंसी ने जब्त कर लिया।
सूत्रों का कहना है कि कटिहार के इकबाल और रिजाबुल नाम के दो व्यक्तियों के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। रिजाबुल फिलहाल जेल में है, जबकि इकबाल पहले आर्म्स एक्ट के मामले में जिला पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। इस बार एनआईए ने उसे अपने रडार पर लिया है।
गांव के पूर्व मुखिया मुजीबुर रहमान ने मीडिया बताया कि यहां का एक युवक एकलाख चेन्नई में मजदूरी करता था। पुलवामा अटैक के बाद उसे चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार किया था और वह अब तक जेल में है। गांव के मुबारक, नूर, हाशिम, निजाम और इकबाल का उससे संपर्क था। इसी कड़ी में एनआईए की टीम ने पांचों के घरों पर छापेमारी की है।
बता दें कि देशभर में एनआईए ने एक साथ 5 राज्यों और जम्मू-कश्मीर में कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आतंकी गतिविधियों और टेरर फंडिंग से जुड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने और उनकी आर्थिक चेन तोड़ने के लिए की जा रही है। कटिहार में छापेमारी की वजह से पूरे इलाके में सनसनी है और लोग इसे पुलवामा कनेक्शन से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल एनआईए की जांच जारी है।
Also Read : आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा, CM ने किया ऐलान