राम कृपाल सिंह के 3 ठिकानों पर एनआइए का छापा, कई दस्तावेज जप्त, कार्रवाई जारी

Joharlive Team

रांची। राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन ठिकानों पर एनआइए की टीम ने छापेमारी की। मंगलवार को एनआइए की टीम एक साथ सभी जगहों पर कार्रवाई की। अंदेशा जताया जा रहा है कि एनआइए ने टेरर फंडिंग मामले में कार्रवाई की। इस दौरान एनआइए की टीम ने कई महत्वपूर्ण कागजात जप्त कर अपने साथ ले गयी है। तीनों ठिकानों पर चली कार्रवाई में चेशायर होम रोड, पंचवटी प्लाजा और तुपुदाना स्थित मिक्सचर प्लांट शामिल है। इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक रंजन सिंह है।

  • अधिकारी पूरे मामले में जानकारी देने से कर रहे है इनकार

एनआइए की टीम ने तीनों ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन, इस छापेमारी को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी देने से इंकार कर रहे है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच होने के बाद मीडिया से साझा किया जायेगा। एनआईए के अधिकारियों में राम कृपाल सिंह के कार्यालय से कई फ़ाइल आपने साथ लेकर निकली है।