Bihar : बिहार के मोतिहारी पताही थाना क्षेत्र के बेलाही राम गांव में 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रूपा कुमारी के रूप में हुई। इसकी शादी 7 फरवरी को संतोष कुमार से हुई थी। मृतका के भाई रवि प्रकाश के अनुसार, रूपा ने अपनी भाभी को कॉल किया था, जिसमें उसकी आवाज डरी-सहमी हुई थी। हालांकि उसने साफ तौर पर कुछ नहीं बताया, लेकिन परिजनों को शक है कि उसी दौरान उसकी हत्या की गई। परिवार वालों का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार कार की मांग कर रहे थे और दहेज के लिए रूपा को प्रताड़ित करते थे। उनका कहना है कि बुधवार रात उसकी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और बाद में शव को फंदे से लटका आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस ने ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि रूपा की मौत कैसे हुई। उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों से लिखित आवेदन मिलते ही पुलिस कानूनी प्रक्रिया शुरू करेगी।
Also Read : सऊदी अरब के विदेश मंत्री पहुँचे भारत, एस जयशंकर से की मुलाकात…
Also Read : दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत रांची के दो छात्र सम्मानित
Also Read : पटना एयरपोर्ट से सात उड़ानें रद्द, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला