Muzaffarpur : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस प्रशासन में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। मुजफ्फरपुर जिला पुलिस कार्यालय से जारी आदेश में जिले के 10 थानों में नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। सभी नवपदस्थापित अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तिरहुत प्रमंडल और मुजफ्फरपुर रेंज में हाल ही में हुए तबादलों के तहत उन पुलिस अधिकारियों को हटाया गया है, जो लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात थे। उनकी जगह अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कदम विधानसभा चुनावों को पारदर्शी और कार्यकुशल पुलिस व्यवस्था के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।
नए आदेश के तहत वैशाली जिले से आए इंस्पेक्टर रविकांत पाठक को कांटी थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि इंस्पेक्टर सुनील कुमार को साहेबगंज थाना की कमान सौंपी गई है। अंचल निरीक्षक राम इकबाल प्रसाद को मीनापुर थाना प्रभारी बनाया गया है, और अवर पुलिस निरीक्षक पुनीत कुमार को कुढ़नी थाना की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, पारू थाना में चंदन कुमार, जैतपुर थाना में रजनीकांत पटेल और रामपुर हरि थाना में शिवेंद्र नारायण सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जजुआर, कटरा और देवरिया थानों में भी नए थाना प्रभारियों की तैनाती की गई है, जिनके नामों की पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने सभी नवपदस्थापित थानेदारों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सक्रियता बरतने का निर्देश दिया है।
Also Read : पटना के पारस हॉस्पिटल में जेल से आए मरीज को अपराधियों ने मा’री गो’ली