New Delhi : NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए सी. पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने संसद भवन परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर पहुंचकर महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी।
राधाकृष्णन ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष नमन किया और फिर अन्य महान हस्तियों की प्रतिमाओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद वे नामांकन प्रक्रिया के लिए रवाना हुए।
नामांकन दाखिल करने के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। उनके अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद भी इस मौके पर उपस्थित रहे। राधाकृष्णन के नामांकन को लेकर एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल है।
बता दें कि सी. पी. राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और तमिलनाडु से आते हैं। वे लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा से जुड़े रहे हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम सामने आने के बाद उन्हें विभिन्न दलों से शुभकामनाएं भी मिल रही हैं।
Also Read : बेगूसराय में होमगार्ड जवानों की बस पलटी, 20 घायल, एक महिला की मौ’त
Also Read : 60 साल पुराने मकान का छत ढहा, दादी और पोते की दर्दनाक मौ’त
Also Read : दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के परिवार से मिलने आज जमशेदपुर पहुंचेंगे CM हेमंत सोरेन