Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार बिहारवासियों को कई चुनावी उपहार दे रही है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे पटना से गयाजी या बक्सर रूट पर नमो भारत (वंदे मेट्रो) ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल दोनों रूट की फिजिबिलिटी जांची जा रही है। इससे पहले पटना से मधुबनी के जयनगर तक बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन शुरू की गई है। रेल मंत्री दो दिन के प्रवास पर पटना में हैं और रेलवे के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
नमो भारत ट्रेन का रैक जयनगर के लिए चलने वाली ट्रेन के खाली समय में पटना जंक्शन पर लगभग 8 घंटे तक खड़ा रहता है। इसी दौरान रेलवे इस ट्रेन को बक्सर या गयाजी के लिए चलाने की मांगों पर विचार कर रहा है। दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम आधार राज ने कहा कि दोनों मार्गों में से जो भी रूट सुगम होगा, वहां ट्रेन परिचालित की जाएगी। अंतिम फैसला रेलवे बोर्ड करेगा।
पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन की शुरुआत 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर की थी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है और कम दूरी वाले शहरों को जोड़ने के लिए डिज़ाइन की गई है। पूरी तरह वातानुकूलित इस ट्रेन में किराया 85 से 340 रुपये के बीच है। इसमें 16 कोच हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में 2000 से अधिक यात्री इसका इस्तेमाल करते हैं।
रेल मंत्री ने जमालपुर रेल कारखाने का भी निरीक्षण किया, जहां 78 करोड़ रुपये की लागत से वैगन मरम्मत कारखाने का शिलान्यास किया गया। इस कारखाने से हर महीने 545 से 800 वैगन की मरम्मत हो सकेगी। रेल मंत्री ने जमालपुर में कौशल विकास के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का भी ऐलान किया। यह पहली बार 17 साल में हुआ है कि कोई रेल मंत्री जमालपुर रेल कारखाने पहुंचा है।
Also Read : राहुल गांधी ने एस. जयशंकर पर साधा निशाना कहा – ध्वस्त हो चुकी है भारत की विदेश नीति