नमन विक्सल कोनगाड़ी ने किया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, विधायक मद से उपलब्ध कराई गई प्रशिक्षण सामग्री

सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के लचरागढ़ पंचायत के संत अन्ना कोन्वेंट विद्यालय परिसर में विधायक मद से निर्मित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी के द्वारा किया गया. सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन रिबन काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया. विधायक के पहुंचते ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों और विद्यालय की सिस्टरों ने उन्हे फूल माला व बुके देकर स्वागत किया. साथ ही बच्चों द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया. उद्घाटन के क्रम में विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का खुल जाने से स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों के रोजगार का सृजन होगा. उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में रोजगार के लिए कोई व्यापक स्तर पर औद्योगिक केंद्र नहीं है, जिस कारण यहां के कई बेरोजगार को नौकरी के लिए बाहर पलायन करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने विचार विमर्श किया और और लचरागढ़ क्षेत्र में प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय लिया. प्रशिक्षण केंद्र में विधायक मत से नई मशीन दी गई हैं. अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियां प्रशिक्षण के लिए आए. योग्य प्रशिक्षकों के द्वारा केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसका सीधा लाभ बच्चों को मिलेगा. हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कटिबध है. उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयासरत हूं.

सिलाई प्रशिक्षण महिला विकास केन्द्र लचरागढ़ की प्रशिक्षक सह सिस्टर सेलेस्टीना टोप्पो ने बताया कि इस क्षेत्र में रोजगार के नए-नए साधन उपलब्ध करवाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की आवश्यकता थी. इसलिए हमने विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी से आग्रह किया. जिस पर त्वरित कार्य करते हुए विधायक ने अपने मद से सिलाई मशीन और सिलाई प्रशिक्षण से जुड़ी अन्य सामग्री उपलब्ध कराई. उनके सहयोग के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए का हृदय से धन्यवाद करते हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, 15 सुत्री जिला सदस्य क्लेमेंट टेटे, पंचायत समिति सदस्य फुलकेरिया डांग, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस जमीर अहमद, टी टाँगर प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, जिला सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस जमीर हसन, टी टाँगर प्रखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस मो वाहिद, अमृत डुंगडुंग, मो शाहबाज, संत अन्ना स्कूल की समस्त शिक्षक, सिस्टर सिलबिना टोप्पो, सिस्टर मारियाना कंदीर, सिस्टर रेशमा डुंगडुंग, सिस्टर शशि किरण तिर्की, सिस्टर तरशिला लकड़ा सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहे.