Johar Live Desk : हैदराबाद के मियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आई। मक्था महबूबपेट में एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। मृतकों की शिनाख्त लक्ष्मैया (60), उनकी पत्नी वेंकटम्मा (55), उनकी बेटी कविता (24), दामाद अनिल (32) और उनकी दो साल की बेटी अप्पू के तौर पर की गई है। यह परिवार मूल रूप से कर्नाटक के गुलबर्गा का रहने वाला था और पिछले छह साल से हैदराबाद में रह रहा था।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मियापुर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का शक है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल का मुआयना किया।
रिश्तेदारों ने बताया कि कविता और अनिल एक हफ्ते पहले अपने मायके आए थे और नया घर ढूंढ रहे थे। अनिल ने बुधवार शाम एक दोस्त को फोन पर बताया था कि उसे नया घर मिल गया है और वह गुरुवार को वहां शिफ्ट होने वाला है। अनिल और लक्ष्मैया दोनों निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। पुलिस को शक है कि आर्थिक तंगी और कर्ज के कारण परिवार ने यह कदम उठाया हो सकता है।
Also Read : रोजाना खाली पेट खाएं लहसुन की एक कली, सेहत को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे