स्वच्छ जलापूर्ति से संबंधित शिकायत और सुझाव के लिए नगर निगम ने जारी किया नंबर, कंट्रोल रूम में कर सकते हैं कॉल

रांची: नगर निगम ने गर्मी को देखते हुए समर एक्शन प्लान तैयार किया है. इस कड़ी में निगम के कुल 75 मोबाईल वाटर टैंकर वर्तमान में जलापूर्ति में लगाए गए है. स्वच्छ जलापूर्ति से संबंधित किसी भी शिकायत, सुझाव व जानकारी के लिए नगर निगम ने कंट्रोल रूम बनाया है. निगम के फोन नंबर 9431104429 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही नगर निगम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने निजी जीवन में जल की बर्बादी न करे तथा जल का उपयोग अपने दैनिक जरूरतों के हिसाब से उचित प्रकार से करें. निगम की ओर से बताया गया कि प्रत्येक टैंकर की क्षमता 4000 लीटर की है. वर्तमान में कुल पांच स्थलों से सरफेस वाटर को ट्रीट कर जलापूर्ति की जा रही है. गोंदा WTP, हातमा हिल, सिमलिया (UGR-I), आईटीबीपी (UGR-II) एवं सिरम टोली से जलापूर्ति कर प्रतिदिन 2 लाख लीटर भूगर्भ जल दोहन होने से बचाया जा रहा है. लोगों से ये भी अपील की गई है कि अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पद्धति अपनाए एवं वर्षा जल संचयन कर भूगर्भ जल लेवल बढ़ाने में सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: हैजा से बचने के लिए पलायन कर रहे लोगों की डूबी नाव, 91 की मौत, कई लापता