Saran : सारण जिले में बीती देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त 22 साल के सूरज कुमार के तौर पर की गई है। सूरज, जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव निवासी रामनरेश का बेटा था, जिन्हें स्थानीय मुखिया बताया जा रहा है।
यह घटना मुफस्सिल और जलालपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन की सीमा पर हुई। गोली सूरज के सीने में लगी, जिसके बाद उसके दोस्त उसे गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल ले गए। वहां डॉ. सुब्रत कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर किया। हालांकि, पटना ले जाते समय रास्ते में सूरज ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन बॉडी को दिघवारा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा लाया जा रहा है।
मुफस्सिल थानेदार ने पुष्टि की कि घटनास्थल जलालपुर थाना क्षेत्र में आता है और गोलीबारी से मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या के कारणों की तफ्तीश की जा रही है। इस घटना से सूरज के परिवार में कोहराम मचा है और इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Also Read : हजारीबाग में उग्रवादियों का बड़ा हमला, CCL की तापीन नॉर्थ परियोजना में 6 गाड़ियां फूंकी