Johar Live Desk : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की 48वीं वार्षिक आम बैठक में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जियो का आईपीओ अगले साल, यानी 2026 की पहली छमाही में लाया जाएगा। अंबानी ने बताया कि कंपनी इसके लिए पूरी तरह तैयारियों में जुटी है और लक्ष्य है कि तय समयसीमा में जियो को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जा सके। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि जियो अब उस मुकाम पर पहुँच चुका है जहाँ वह वैश्विक स्तर पर अपने समकक्षों के बराबर मूल्य सृजित करने की स्थिति में है। उन्होंने निवेशकों को यह भरोसा दिलाया कि यह आईपीओ उनके लिए एक बेहद आकर्षक अवसर साबित होगा।
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने यह भी जानकारी दी कि जियो ने आज एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्या अब 50 करोड़ के पार पहुँच चुकी है। अंबानी ने इसे देश की डिजिटल क्रांति का प्रतीक बताया और कहा कि जियो सिर्फ एक टेलीकॉम कंपनी नहीं, बल्कि एक ऐसा माध्यम है जिसने आम भारतीय की ज़िंदगी में बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि जियो ने कई ऐसे कदम उठाए हैं जो पहले सिर्फ कल्पना का हिस्सा थे जैसे वॉयस कॉल को मुफ्त करना, डिजिटल भुगतान को आसान और सुलभ बनाना, और आधार, यूपीआई, जनधन जैसे सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को जनता से जोड़ना। उन्होंने जियो को देश के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की रीढ़ बताया।
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भी इस बैठक में जानकारी साझा करते हुए बताया कि देश में अब तक का सबसे तेज़ 5जी रोलआउट जियो के माध्यम से हुआ है और इसके परिणामस्वरूप अब 22 करोड़ से ज़्यादा लोग जियो ट्रू 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने ऑपरेशंस की शुरुआत करने जा रही है।
मुकेश अंबानी ने अंत में कहा कि जियो ट्रू 5जी ने डिजिटल कनेक्टिविटी के मायने ही बदल दिए हैं अब स्पीड, विश्वसनीयता और पहुँच एक नई परिभाषा पा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग उनसे कहते हैं कि जियो ने उनकी जिंदगी बदल दी, लेकिन सच्चाई यह है कि जियो को वह शक्ति हर एक भारतीय से मिली है जिसने इसे अपनाया और इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाया।