एमएस धोनी को मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता

रांची : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को न्योता मिला है. प्रदेश बीजेपी के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने धोनी को आमंत्रण पत्र सौंपा. उन्होंने धोनी से श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने का आग्रह किया. मालूम हो कि कुछ दिन पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि पूर्व कप्तान को समारोह में आने का न्योता दिया जाएगा.

मेहमानों को दिए जाएंगे ये उपहार

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी भेंट की जाएगी. मिट्टी को डिब्बों में पैक किया जा रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी. ट्रस्ट के सदस्यों के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है. मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: यह क्या बोल दिए कार्यकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की, गरमायी राजनीति