Aurangabad : बिहार के औरंगाबाद जिले में एक विधवा महिला की हत्या के मामले में स्थानीय अदालत ने मां और बेटे को दोषी करार दिया है. औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में जिला जज-7 निशित दयाल की अदालत ने गोह थाना क्षेत्र के सोहलपुरा गांव निवासी कौशल कुमार और उनकी मां चंद्रमणि देवी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाने) के तहत दोषी ठहराया. दोनों अभियुक्तों को सजा का ऐलान 30 मई को होगा. सहायक लोक अभियोजक (APP) सत्येंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि यह मामला गोह थाना कांड संख्या-178/22 से संबंधित है. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही के अनुसार 21 जून 2022 को चौकीदार के बयान के आधार पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
जांच में सामने आया कि अभियुक्त कौशल कुमार अविवाहित था और उसका एक विधवा महिला, जो दो बच्चों की मां थी, के साथ अवैध संबंध था. जब महिला गर्भवती हुई और उसने कौशल पर शादी का दबाव बनाया, तो कौशल की मां चंद्रमणि देवी ने इसका कड़ा विरोध किया. दोनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी और उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. बॉडी के हिस्सों को अलग-अलग जगहों पर छिपाया गया था.
महिला के बच्चों ने इस घटना का खुलासा चौकीदार के सामने किया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतका का सिर, धड़ और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया. इसके बाद मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अधिवक्ता ने बताया कि इस हत्याकांड के कारण मृतका के दोनों बच्चों की परवरिश पर भी गहरा असर पड़ा है. अब सभी की निगाहें 30 मई को होने वाली सजा के ऐलान पर टिकी हैं.
Also Read : दो ट्रकों की भीषण टक्कर, ट्रक चालकों की मौ’त
Also Read : रांची में UPSC प्रारंभिक परीक्षा शुरू, 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल
Also Read : छात्राओं से छेड़खानी के बाद बवाल, DM-SP तक को आना पड़ा स्पॉट