Ranchi : झारखंड विधानसभा में सोमवार को मॉनसून सत्र में जमकर हंगामा होने की संभावना है। पक्ष और विपक्ष दोनों अपने-अपने मुद्दों के साथ सदन में उतरेंगे। नगड़ी में रिम्स-2 के निर्माण को लेकर चल रहे विरोध और रविवार को भाजपा विधायक चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट किए जाने का मुद्दा सदन में गूंज सकता है। इसके अलावा, गोड्डा में सूर्या हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर का मामला भी विपक्ष उठाएगा। दूसरी ओर, सत्ता पक्ष ने भी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन की रणनीति बनाई है।
विपक्ष उठाएगा रिम्स-2 और सूर्या हांसदा का मुद्दा
भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन छीन रही है। नगड़ी में रिम्स-2 के लिए हजारों एकड़ जमीन पर किसान खेती करते हैं, लेकिन सरकार उन्हें उजाड़ना चाहती है। उन्होंने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की। जायसवाल ने कहा कि सदन में सरकार से इन मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा।
सत्ता पक्ष का केंद्र सरकार पर हमला
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को सत्ता पक्ष केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। खासकर संविधान के 130वें संशोधन का विरोध किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस संशोधन के जरिए विपक्ष को चुप कराना चाहती है और अपने सहयोगी दलों को डराने की कोशिश कर रही है। 26 अगस्त को इंडिया गठबंधन एसआइआर के मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर विरोध दर्ज कराएगा।
शिबू सोरेन को भारत रत्न का प्रस्ताव
झामुमो विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार सदन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव लाएगी, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सत्ता पक्ष पूरी तैयारी के साथ सदन में जाएगा और विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगा।
Also Read : झारखंड में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, 25 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी