Patna : छठ महापर्व में 12 हजार ट्रेन चलाने के दावे पर राजद ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। RJD के प्रवक्ता कैलाश यादव ने बुधवार को कहा कि सरकार का छठ पर्व के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने का दावा खोखला साबित हुआ है। देशभर से बिहार-झारखंड लौटने वाले करोड़ों प्रवासी मजदूरों को घर वापसी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्र सरकार का दावा ‘जुमला’
कैलाश यादव ने कहा, “मोदी सरकार ने घोषणा की थी कि छठ पर्व के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि व्रती और श्रद्धालु आसानी से घर पहुंच सकें। लेकिन यह दावा जुमला साबित हुआ। बिहार-झारखंड से रोजगार के लिए बाहर गए करोड़ों लोग ट्रेनों की कमी और भीड़ के कारण परेशान हैं।”
चुनाव और छठ का उत्साह
यादव ने बताया कि बिहार में छठ पर्व और विधानसभा चुनाव एक साथ होने से प्रवासियों में घर लौटने की उत्सुकता है। लेकिन रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार की नाकामी से लोग निराश और नाराज हैं। उन्होंने तत्काल बेहतर व्यवस्था की मांग की।

रेल मंत्रालय की घोषणा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अगस्त में दावा किया था कि छठ और दिवाली के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी और रिटर्न टिकट पर 20% छूट मिलेगी। लेकिन RJD का कहना है कि जमीनी हकीकत इसके उलट है, जिससे बिहार के चुनावी माहौल में नया विवाद पैदा हो सकता है।
Also Read : छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने निकले बोकारो DC, बेरमो की घाटों का किया निरीक्षण