Patna : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 244 जिलों में बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह मॉक ड्रिल युद्ध जैसी स्थितियों से निपटने के लिए नागरिकों को तैयार करने और सुरक्षा तंत्र की प्रभावशीलता को जांचने के उद्देश्य से किया जा रहा है. बिहार में आज यानी बुधवार को यह मॉक ड्रिल छह जिलों में आयोजित की जाएगी. जिनमें पटना, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार और बेगूसराय शामिल हैं.
पटना में इस मॉक ड्रिल के तहत शाम 7:00 से 7:10 तक एक ब्लैकआउट किया जाएगा. इस दौरान शहर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी और लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में लाइट जलाने से बचें. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और SSP आकाश कुमार ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इस मॉक ड्रिल की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से घबराने की बजाय इस अभ्यास में सहयोग करने की अपील की है. इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली की जांच. कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का परीक्षण और नागरिकों व छात्रों को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित रहने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.
मॉक ड्रिल के दौरान पटना में लगभग 1000 कर्मी भाग लेंगे. शाम 6:58 से 7:00 तक सायरन बजाए जाएंगे और इसके बाद दो मिनट तक सायरन बजने के बाद ब्लैकआउट होगा. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बाधित रहेगी और वाहनों की लाइटें बंद रहेंगी. सुरक्षा के लिहाज से फायर ब्रिगेड, पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाओं की गाड़ियां सायरन बजाकर नागरिकों को सूचित करेंगी. हालांकि, एंबुलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं को इस ब्लैकआउट से छूट दी गई है.
Also Read : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े फाय’रिंग, युवक गंभीर रूप से घायल
Also Read : 11वीं JPSC मेंस रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों ने किया आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन