Bokaro : पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध भारत के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे आतंकी को पनाह देने वाला पाकिस्तान तिलमिला गया है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए देश के कई जगहों पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया, ताकि युद्ध की स्थिति में आम जन की सुरक्षा हो सके और जानमाल की कम क्षति हो। इस संबंध में बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार आज गोमिया में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया है। इस मॉक ड्रिल अभ्यास का उद्देश्य आम नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों (युद्ध, हमले,दंगे, प्राकृतिक आपदा आदि)में किसी भी तरह के उत्पन्न हुए संकट के लिए तैयार करना होता है। इसके तहत यह समझना होता है कि विभिन्न विभागों से सहयोग लेकर आम नागरिकों को इन विपरीत हालातों से कैसे निपटना है।
बोकारो के गोमिया में किया गया मॉक ड्रिल, क्या बोल गये बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ… देखें pic.twitter.com/491nVVKQFG
— Johar Live (@joharliveonweb) May 7, 2025
उन्होंने कहा कि इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अभ्यास के तहत हवाई हमले के चेतावनी वाले सायरन (एयर रेड सायरन) बजाए गए। नागरिकों के साथ साथ छात्रों को आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग, ब्लैकआउट स्थितियों का अभ्यास, सभी नागरिकों के घरों में मोमबत्ती, टॉर्च, प्राथमिक चिकित्सा सामाग्री, कुछ आवश्यक नगदी रखने की सलाह सहित आदि तरह के अभ्यास कराए गए हैं।
इस मॉक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में जिले और प्रखंड के कई अधिकारियों के अलावे स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट्स, होमगार्ड एवं पुलिस के जवान आदि शामिल थे।
Also Read : Operation Sindoor : कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह… जानिये
Also Read : भारत के सभी धर्म के लोगों ने एक साथ कहा- देख ली सिंदूर की ताकत
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट पर पटना एयरपोर्ट, चार फ्लाइट रद्द
Also Read : समस्तीपुर के इस बैंक में दिनदहाड़े लूट, 5 करोड़ का सोना और 15 लाख कैश ले उड़े लुटेरे
Also Read : एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का पूरा खानदान साफ!