Latehar : लातेहार के बारेसांड़ थाना क्षेत्र में हुए विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव की पत्नी रिंकी देवी हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। मामले में हत्या के आरोपी बारेसांड़ गांव निवासी लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मृतक महिला का दूर का रिश्तेदार भी है। डीएसपी शिवपूजन बहेलिया ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि रिंकी देवी 26 सितंबर की दोपहर से लापता थीं। उनकी तलाश के बाद 27 सितंबर को गांव के पास जंगल में उनका शव बरामद हुआ। मनोज यादव के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर लक्ष्मण यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने रिंकी देवी के साथ दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर दी। आरोपी ने कहा कि 26 सितंबर को महिला जंगल में दातून तोड़ने गई थी, इसी दौरान उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने इस घटना की जानकारी गांव वालों को देने की धमकी दी, तब आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी। डीएसपी ने यह भी बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है।
Also Read : टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का रूट बदला, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
