आवास आवंटन में गड़बड़ी पर विधायक ने डीवीसी अधिकारियों को लगाई फटकार

बोकारो : जिला के चन्द्रपुरा स्थित डीवीसी निदेशक भवन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लीज पर आवास आवंटन में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने को लेकर बैठक हुई. जिसमें डीवीसी के अधिकारियों को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ़ अनूप सिंह ने फटकार लगाई. साथ ही कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों को लीज पर आवास किस आधार पर आवंटन किया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि किस नियम के तहत किराए में इतनी वृद्धि की जा रही है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, चन्द्रपुरा बीडीओ रेणु बाला, अंचल अधिकारी संदीप कुमार मधेसिया, डीवीसी के डीजीएम डीटीटी दास, भूसंपदा अधिकारी बादल महली, प्रखंड प्रमुख चांदनी प्रवीण, जिला परिषद नीतू सिंह, मुखिया समेत   सैकड़ों लोग मौजूद थे.

आवंटन वापस नहीं तो आंदोलन

विधायक डीवीसी अधिकारियों से पूछा कि क्वार्टर की समय सीमा 30 साल होती है और सभी क्वार्टर बने 60 साल से अधिक समय हो चुका है. इसके बावजूद आपलोग किस आधार पर आवास का आवंटन लीज पर कर रहे है. डीवीसी में झारखंड सरकार की भी हिस्सेदारी है. इसके बाद भी ना तो जिले के डीसी ना तो अनुमंडल पदाधिकारी और न ही सीओ को सूचित किया गया है. उन्होंने अधिकारियों से तत्काल नियम पर रोक लगाने को कहा. साथ ही सीटीपीएस/बीटीपीएस के वरीय मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना प्रमुख से कहा कि इसे वापस नहीं लिया जाता है तो प्लांट का चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा. वहीं 3 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन गेट जाम को लेकर नोटिस भी दे दिया गया.