Pakur : पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निसात आलम ने सदर प्रखंड परिसर में बने नए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) भवन और कर्मियों के लिए तैयार आवासीय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त महेश संथालिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से बने इस भवन का उद्घाटन करते हुए विधायक ने क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि झारखंड सरकार आम जनता के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
विधायक ने कहा कि नए प्रखंड भवन के बनने से अधिकारियों और कर्मियों को बेहतर कार्य सुविधा मिलेगी, जिससे सरकारी कार्यों की गति और पारदर्शिता दोनों में वृद्धि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर आम लोगों तक पहुंचे।

इस मौके पर विधायक ने दो चिकित्सकों डॉ. मिनी खातून और डॉ. अबू इस्लाम को नियुक्ति पत्र सौंपे और कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया।
उप विकास आयुक्त महेश संथालिया ने बताया कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जनहित में लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा करोड़ों की लागत से तैयार भवन का उद्घाटन और 28 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विधायक निसात आलम ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

