विधायक अनूप सिंह ने कहा, भूगर्भ में कोयले का अकूत भंडार, सहयोग करें ग्रामीण

बोकारो: जिला अंतर्गत सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) कोलियरी विस्तार को लेकर 2 नवम्बर को बंद ढोरी एक्सावेशन परिसर मे वैदिक मंत्रोचारण के साथ शिव मंदिर निर्माण के लिए पूरे विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कार्य श्रद्धापूर्वक सम्पादित किया गया. भूमि पूजन में यजमान के रूप मे बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (अनूप सिंह) और ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल शामिल हुए. विधायक अनूप सिंह और जीएम अग्रवाल ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. अनूप सिंह ने कहा कि बिजली-पानी, विवाह मंडप, सामुदायिक भवन, सड़क, मंदिर, सोलर लाइट, बाउंड्री वाल, आदि का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के भूगर्भ में कोयले का अकूत भंडार है. उसे निकालने के लिए ग्रामीण प्रबंधन को सहयोग करें.

रैयतों व विस्थापितों को उसके अधिकार से वंचित नही किया जायेगा

इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने कहा कि अमलो परियोजना पर ही ढ़ोरी प्रक्षेत्र का भविष्य निर्भर है इसलिए इसके विस्तार में सभी लोग सहयोग करें. उन्होंने कहा कि रैयतों व विस्थापितों को उसके अधिकार से वंचित नही किया जायेगा. उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि ढ़ोरी क्षेत्र अपने उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा. कार्यक्रम का संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया. इस अवसर पर एएडीओसीएम पीओ के आर सत्यार्थी, एएफएम राजीव कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार ,एसओ ईएएंडएम जयशंकर प्रसाद, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एसओएक्स यू के पासवान सहित यूनियन प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, राजेश्वर सिंह, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, श्रीकांत मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर: 36वां नेशनल बॉयज एंड गर्ल्स अंडर-9 चेस कंपटीशन शुरू

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.