Kaimur : बिहार के कैमूर जिले में आज यानी रविवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। बाइक सवार बदमाशों ने महिला पुलिसकर्मी को गोली मार दी, जिससे वह बेतरह जख्मी हो गई। जख्मी महिला पुलिसकर्मी का नाम सरिता कुमारी बताया जा रहा है। घटना सुबह करीब 5:30 बजे कुदरा शहर में बजरंग पैलेस के पास हुई, जब सरिता अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर मधेपुरा में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कुदरा रेलवे स्टेशन जा रही थीं।
बनारस रेफर
मिली जानकारी के अनुसार सरिता के पति बाइक चला रहे थे, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली सरिता की पीठ में लगी, जिसके बाद वह बेतरह जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बनारस के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
मामले की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही कुदरा थाना पुलिस स्पॉट पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है। कुदरा थानेदार ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या बदमाशों की धमकी का मामला सामने आ सकता है, लेकिन अभी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
इलाके में तनाव का माहौल
हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का दावा किया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर का माहौल पैदा कर दिया है।
Also Read : एम्बुलेंस-पिकअप की भीषण टक्कर में पांच की मौ’त