गुवा गोलीकांड शहादत दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि, मंत्री जोबा मांझी भी हुई शामिल

रांचीः झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी और संविधान जागार जातरा संयोजक मंडल की संयोजक मंडल प्रभाकर तिर्की, रतन तिर्की, बलराम, प्रबल महतो और सुरेश महतो ने गुवा गोलीकांड शहीदों को श्रद्धांजलि श्रद्धासुमन अर्पित किया। शुक्रवार की सुबह सबसे पहले सलई शहीद स्थल में चारों आंदोलनकारियों ने मंत्री जोबा मांझी संग शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मंत्री श्रीमती मांझी को संविधान प्रस्तावना की कॉपी भी भेंट की गयी।

संविधान जागार जातरा 11 अक्टूबर से

मौके पर प्रभाकर तिर्की ने कहा कि आगामी 11 अक्टूबर से पोड़ाहाट कोल्हान क्षेत्र में संविधान जागार जातरा की शुरुआत की जायेगी. जिसमें मंत्री श्रीमती मांझी का भी पूरा सहयोग मिलेगा. वहीं,जनजातीय परामर्शदातृ परिषद टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि गुवा गोलीकांड के इतिहास के बारे घर- घर बताया जाना चाहिए तकि इतिहास को जानकर आज़ के युवाओं को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि गुवा गोलीकांड एक प्रेरणा है. वहीं, बलराम ने कहा गुवा गोलीकांड शहादत को असली श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब आदिवासियों और झाड़खंडियों को प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों को धरातल पर उतारा जाएगा.