मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन लेने वाले हेमंत मंत्रिमंडल के पहले मंत्री बने

Joharlive Team

रांची। गुरुवार को वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने हिल व्यू हॉस्पिटल में कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया। सिस्टर नीली रोज बरवा और सिस्टर निभा रानी ने इंजेक्शन लगाया। वहीं हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर संगीता राय ने पूरी प्रक्रिया का संचालन किया। सिस्टर नीली रोज बरवा और सिस्टर निभा रानी ने इंजेक्शन लगाया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में डॉ रामेश्वर उरांव कोरोना का टीका लेने वाले पहले मंत्री बन गये हैं।

वित्त मंत्री ने 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों या गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों से भी बिना किसी झिझक के टीका लगवाने की अपील की। बताते चलें कि इससे पहले वो पिछले साल कोरोना संक्रमित भी हुए थे और बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। कोविड-19 का टीका लेने के बाद कुछ देर तक अस्पताल में उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया. बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गयी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके लिए उन्होंने देश के वैज्ञानिकों को बधाई भी दी।