Johar Live Desk : इराक के पूर्वी हिस्से में स्थित अल-कुट शहर के एक नए शॉपिंग मॉल में गुरुवार को भीषण आग लगयी। आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बेतरह जख्मी हो गए। यह मॉल पांच दिन पहले ही हाइपर मॉल के रूप में खोला गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग मॉल की पहली मंजिल पर शुरू हुई और तेजी से पूरे भवन में फैल गई। आग की लपटों और घने धुएं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। राहत और बचाव दल मॉल में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। कई शव बुरी तरह जले हुए पाए गए हैं।
प्रशासन ने मॉल और बिल्डिंग मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अल-कुट शहर बगदाद से लगभग 160 किलोमीटर दूर है। हादसे के बाद मॉल के आसपास का इलाका खाली करवा लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
Also Read : 12 घंटे में दूसरी बार डोली हरियाणा की धरती