दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग

नई दिल्ली:  दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम को भीषण आग लग गई. इस आग की वजह से आसपास के इलाके में जहरीली गैस फैल गई है. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. जिसके बाद यहां कूड़े का पहाड़ आग से दहक उठा. आग लगने के बाद आसपास की कॉलोनियों में धुआं भर गया है. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. लैंडफिल साइट पर आग बुझाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां लगी हुई हैं. पूरी रात आग पर काबू पाने की कोशिश होती रही. लेकिन आग पीआर काबू नहीं पाया जा सका.

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें शाम 5:22 बजे आग लगने की सूचना मिली. दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया है. आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है.’