Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित बेहटा इलाके में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। कई लोग अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। मौके पर तुरंत पुलिस, एंबुलेंस और SDRF की टीमें पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार हादसे में अब तक करीब सात लोगों के मरने की आशंका है, जबकि पांच लोग बेतरह जख्मियों बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
CM ने जताया दुख
CM योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है। CM ने जख्मियों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
Also Read : राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Also Read : घर से भागा 7 साल का बच्चा प्लेटफॉर्म पर मिला, आरपीएफ ने सुरक्षित पहुंचाया चाइल्डलाइन