Jamtara( Rajiv jha): बुधवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, जामताड़ा शाखा की सदस्यों के द्वारा गौसेवा के पावन उद्देश्य से स्थानीय गौशाला में पहुँचकर श्रमदान किया और गौ माता की सुविधा के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं लागू की मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा सर्वप्रथम फव्वारे की व्यवस्था की गई जिससे गर्मी के मौसम में गायों को ठंडक पहुँचाने एवं उनके आराम को ध्यान में रखते हुए उनके कमरे में फव्वारे लगाने की व्यवस्था की गई।
बताया कि यह व्यवस्था न केवल गर्मी से राहत देने वाली है, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभकारी है। इस मौके पर समिति की महिला सदस्यों ने गौशाला में शीतल पेयों का वितरण किया। गायों के लिए ताजगी और ऊर्जा प्रदान करने हेतु ठंडे पेयों की सेवा आरंभ की गई। इसके अलावा गुड़ का शरबत, तरबूज का शरबत आदि पीलाया गया। बताया कि इन शीतल पेयों से गायों को प्राकृतिक मिठास और पोषण प्राप्त होगा। समिति की अध्यक्ष प्रेमा परशुरामका, सचिव अनीता जाटिया के साथ दर्जनों महिला सदस्य इस सेवा कार्य में शामिल हुई।
महिला समिति की पूनम नारनौलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गौसेवा भारतीय संस्कृति और करुणा की मिसाल है। समिति का यह प्रयास पशु कल्याण को समर्पित है। हमलोगों ने और भी मारवाड़ी समाज एवं अन्य जामताड़ा वासियो से अपील की है कि आप लोग प्रतिदिन नहीं आ सके तो हफ्ते में एक बार जरूर गौशाला आएं गायों की सेवा करें और पुण्य के भागी बनें जिससे न केवल गौमाता की सेवा होती है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और संरक्षण की भावना भी जागृत होती है।
Also read: जमशेदपुर के बेल्डीह चर्च स्कूल में पीटीएम के दौरान जबरदस्त हंगामा, जानें क्यों भड़क गए लोग…
Also read: एक्ट्रेस नेहा मलिक के घर हुई चोरी, 34.49 लाख के गहने गायब…
Also read: अभिषेक उपमन्यु ने किया पाकिस्तान का समर्थन, बढ़ी मुश्किल…